विधायक बाबूलाल बैरवा को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में कार्यरत चौकीदार रसोईयो द्वारा दिया ज्ञापन
अलवर,राजस्थान
कठूमर::- सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों में पिछले 10-20 वर्षों से कार्यरत अंशकालीन चौकीदारों एवं रसोइयों को नियमित करने को लेकर विधायक कठूमर बाबूलाल बैरवा को ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों में लगभग 1568 पद स्वीकृत हैं जिनके विरुद्ब लंबे समय से लगभग 1963 पद रिक्त हैं विभाग में चौकीदार एवं रसोईया के स्वीकृत पदों में से 75% पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं माननीय विधायक को इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को छात्रावासों में रिक्त पदों पर उक्त विभागीय अधिकारियों ने नियमित करने की मांग के संबंध में सैकड़ों बार ज्ञापन देकर अवगत कराया लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आज दिनांक तक हमारी मांगों को ध्यान में नहीं रखा माननीय न्यायालय द्वारा न्यायालय द्वारा दिनांक 1-8-2013 को छात्रावासों में कार्यरत चौकीदार एवं रसोईया को नियमित करने के संबंध में आदेश प्रदान किए माननीय न्यायाधीश के आदेश पालना में श्रीमान निदेशक महोदय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के आदेश क.389081 दिनांक 01-01-2016 द्वारा छात्रावासों में कार्यरत चौकीदार रसोइया को नियमित नहीं किया गया
कठूमर विधायक को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया है कि राजकीय छात्रावासों में लंबे समय से कार्यरत चौकीदारो एवं रसोइयों के स्वीकृत रिक्त पदों पर नियमित कराने का श्रम करें इसी ज्ञापन को लेकर विधायक बाबूलाल बैरबा ने मुख्यमंत्री महोदय मुख्यमंत्री को अनुसूचित जाति अंबेडकर छात्रावास एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में अंशकालीन चौकीदार और रसोइया को नियमित करने हेतु पत्र लिखा पत्र में बताया कि लंबे समय से लगातार कार्य कर रहे राजकीय अंबेडकर छात्रावास में चौकीदारों रसोइया के नियमित करने और जिनकी कम वेतन पर कार्यरत चौकीदार और रसोइयों का भविष्य अंधकार की तरफ है जिनकी स्थिति के अनुसार मुख्यमंत्री से विशेष निवेदन किया है कि अनुसूचित जाति राजकीय अंबेडकर छात्रावास राज सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग में कार्यरत चौकीदारों में रसोइयों में के नियमित किए जाने की अनुशंसा जारी करने हेतु पत्र लिखा।