सड़क किनारे पड़े लक्कड़ दे रहे हादसे को न्यौता, कभी भी हो सकती है कोई दुर्घटना
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान) कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए अपना सामान, पत्थर लकड़ी या अन्य इसी तरह का भारी-भरकम सामान सड़क किनारे डाल देते हैं। जबकि इस समान की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
किशनगढ़ बास क्षेत्र के बघेरी कला गांव में पहाड़ के नीचे गुरगचका की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे किसी व्यक्ति द्वारा भारी संख्या में बड़े बड़े लक्कड़ डाले हुए है। जिनमें कुछ तो रोड के बिल्कुल किनारे इस तरीके से पड़े हुए है, जिनसे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दुर्घटना होने के बाद जिम्मेदार व्यक्ति इन दुर्घटना होने के कारणों से अपना पल्ला झाड़ते दिखाई देंगे।
बेहतर हो कि दुर्घटना होने से पहले ही इन रोड पर पड़े हुए लक्कड़ों को यहां से हटावा दिया जाए। ताकि किसी की जान जाने का खतरा टल जाए और किसी के घर का कोई चिराग बुझने से बचाया जा सके।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी