सरकारी गाइडलाइंस की पालना करके ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम संभव
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की गम्भीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा - निर्देश पर उप जिला कलेक्टर हेमन्त कुमार ने टाऊन चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली । बैठक में उप जिला कलेक्टर हेमन्त कुमार ने सीएलजी सदस्यों और व्यापारियों से कोविड 19 की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की ईमानदारी से पालना करने सहित इसमे प्रशासन का सहयोग करने की बात कही । उन्होंने कहा कि बाजार व दुकानों पर कम से कम भीड़ एकत्रित होने दें , 2 गज की दूरी बनाये रखे बिना लगाए ग्राहकों को सामान नहीं दे तथा स्वयं मास्क लगाए साथ ही ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे । उप जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के आदेशों व गाइडलाइन की अव्हेलना करने पर कड़ी कार्यवाही कर बाजार में दुकानें सीज करने की चेतावनी दी। साथ ही इस माह आने वाले श्रीरामनवमी , अंबेडकर जयंती एवं रमजान जैसे त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखंड स्तरीय पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया । इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से बीमित लोगों को मेडिकल सुविधा के साथ - साथ सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए योजना चलाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी लोग रजिस्ट्रेशन करवाये। उप जिला। कलेक्टर ने ई - मित्र संचालकों की योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने पर पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।