पेपरलेस हुआ पीईईओ बूढवाल
बहरोड (अलवर, राजस्थान/योगेश शर्मा) बहरोड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बूढवाल में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी उमेश यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का कार्य अब पेपरलेस हो गया है श्री यादव ने पहल करते हुए पंचायत के सभी मिडिल विद्यालयो में पहले तो कंप्यूटर और प्रिंटर की व्यवस्था करवाई फिर सभी विद्यालयों के एक एक शिक्षक को कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया परिणाम स्वरूप आज मिडिल स्कूल के किसी भी हेडमास्टर व शिक्षकों को केवल डाक देने के लिए ऑफिस टू ऑफिस चक्कर नहीं काटने पड़ते और पंचायत स्तर का समस्त कम्युनिकेशन स्प्रेडशीट गूगल फॉर्म गूगल डॉकस के माध्यम से होने लगा है ऐसा करने से मिडिल विद्यालयों का पैसा और समय दोनों की बचत हुई है जो कार्य पहले मिडिल स्कूल बाहर के किसी कंप्यूटर सेंटर से करवाते थे वह समस्त कार्य अब विद्यालय में ही होने लगे हैं साथ ही कार्य में शीघ्रता और शुद्धता भी आई है इस कार्य में यूपिस बूढवाल के संस्था प्रधान शीशराम , यूपीस भूपखेड़ा के संस्था प्रधान मुकेश कुमार दबानी के शिक्षक जितेंद्र और राउमावि बूढवल के वरिष्ठ सहायक राजेश सोनी उक्त कार्य में सहयोग कर रहे है गौरतलब है कि श्री उमेश यादव अपने ए डी ई ओ पद पर रहते हुए जिले के पेपरलेस कार्य की शुरुआत पहले ही कर चुके थे ।