फ्लेग मार्च निकालकर लोगों किया जागरूक, समय पर दुकान बन्द करने के लिए किया पाबंद़
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार बहरोड़ डीएसपी देशराज गूर्जर व थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में रविवार देर सांय थाना परीसर में सीएलजी बैठक के बाद पुलिस जाब्ता ने कस्बे में पैदल फ्लेग मार्च किया। एसपी के निर्देश पर पैदल फ्लेग मार्च कर आमजन को जागरूक किया कि सरकारी गाईड लाईन का पूर्णतया पालन करें जैसे प्रोपर मास्क लगाकर रहें, भीड़-भाड़ में जायें, सैनेटाईजर से बार-बार हाथ साफ करें और बाजार को सात बजे तक बन्द करने के आदेश दिये। साथ ही फ्लेग मार्च के दौरान कस्बे के होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट की जाॅच की गई और उनको समय पर बन्द करने के लिए पाबन्द किया। वहीं जाॅच के दौरान एक होटल में एक महिला और एक पुरूष सस्पेक्ट पाये गये। जिनकी जाॅच में पाया कि सस्पेक्टिड महिला का 1 अप्रेल से चूरू कोतवाली में गुमसुदगी का मामला दर्ज है। जिसको हम थाने लेकर आये और सम्बन्धित थाने को सूचना कर दी गई। उनके आने पर सम्बन्धित थाने सौंप दिया जायेगा।