जाखल बाईपास सड़क का कार्य प्रारंभ, रास्ता किया दुरुस्त
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) जाखल गांव मे बाईपास सड़क नहीं हाेने से आवागमन करने व राेगी वाहनाे काे गॉव के मुख्य बाजार में जाम लगने से घण्टाे तक जाम मे फंसे रहना पडता था. जाखल व आस पास के गॉवाे के लाेग भी काफी परेशान हो रहे थे. युवा सरपंच मनोज मूण्ड ने बाईपास सड़क के लिए प्रयास करते हुए गत दिनों विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा काे अवगत कराया ताे उन्हाेनें तत्काल गॉव मे बाईपास सडक निर्माण के लिए रास्ता निकालने के लिए गॉव वालाे से अपील की. जिसपर ग्रामीणाेंं ने आपसी सहमति से रास्ता निकाला. बुधवार सुबह सरपंच मनोज मूण्ड ने पंडित पुरुषाेतम चाेटिया से विधिवत पूजा अर्चना करवाकर जेसीबी मशीन से बाईपास सड़क के लिए रास्ता दुरस्तीकरण किया गया एक तरफ गॉव वाले बाईपास सड़क निर्माण की खुशियां व्यक्त कर रहे थे वहीं लोगों ने आपस में मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की. गाैरतलब है कि जाखल गांव काफी पुराना बसा हुआ है. यहॉ शिक्षा .चिकित्सा व आवागमन की समुचित सुविधाएं हैं. साथ ही व्यापारिक दृष्टि से जाखल गांव आस पास के गॉवाे - ढाणियाे का प्रमुख केंद्र है . इसके बावजूद भी गांव में बाईपास सड़क नहीं होने से गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो रहा था . लेकिन बुधवार को सरपंच मनोज मूण्ड द्वारा बाईपास सड़क का विधिवत शुभारंभ कर जाखल व आसपास के ढाणियों व दूरदराज से आने वाले वाहन राहगीरों को जाम से निजात मिलने के कार्य को प्रारम्भ किया जिसे सभी ने सहराया है. दिनभर जेसीबी मशीन द्वारा रास्ता दुरुस्त किया गया. बाईपास सडक गॉव की मुख्य समस्या थी. सरपंच मनोज मूण्ड ने प्रयास करते हुए बुधवार काे इसे धरातल पर उतार कर गॉव मे विकास के नये आयाम स्थापित किये है. सरपंच मनोज मूण्ड ने बताया कि बाईपास सड़क गॉव के विकास की अति महत्वपूर्ण समस्या थी. बताया गया कि बलवंतपुरा फाटक से बडवासी. जयसिंहपुरा. गुसाई की ढाणी. प्लॉट स्टेंड. कारी. जाखल हाेते हुए साैंथली तक यह सड़क बनेगी. जिसमे पाैने चार किलोमीटर का जाखल बाईपास सड़क भी शामिल है. सरपंच ने बताया कि सड़क के लिए राेड मेप तैयार कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया. बाईपास सड़क के शुभारम्भ के अवसर पर पंचायत समिति सदस्य समुंदर लाल. डॉ. श्रवण सिंह. महेन्द्र सिंह. ओम प्रकाश सोनी.बजरंग लाल मूण्ड. राजेश मूण्ड. सूबेदार प्रहलाद जाखड. भाेलाराम. रफीक. संतकुमार शर्मा. राजू सिंह शेखावत. रामधन कुमावत. रमेश जॉगिड. अरविंद सिंह. माे. रशीद. माे. शरीफ. महबूब अली. इकबाल व्यापारी. डॉ. सुनील मूण्ड. श्याम मंदिर पुजारी कपील महाराज . नेतराम डॉगी. अम्मीलाल मीणा. इकबाल मनियार. सुनील खेदड. अनील सिंह. राेहिताश्व कुमार खेदड. वार्ड पंच मनाेज. बुधराम. असगर मणियार. माे. जावेद. माे. सबीर. सहित अनेक बडे बुजुर्ग व युवा वर्ग माैजुद थे.
- गॉव मे बाईपास सड़क का रास्ता देखने दिनभर उमडे युवा ओर बुजुर्ग
जाखल के लाेग बाईपास सड़क नहीं हाेने से काफी परेशान थे. वर्षों से लगातार बाईपास सड़क की मांग करते आ रहे हैं.नीजी आवागमन के साधनों की भरमार होने व आस -पास के दर्जनाें ढाणियाे व गॉवाे का व्यापारिक प्रतिष्ठानों के रुप में जाखल गॉव महत्वपूर्ण केंद्र होने के कारण गांव में दिनभर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी. अब जाखल बाईपास सड़क बनने के बाद जहॉ गॉव के चहुंमुखी विकास के द्वार खुलेगें वही यहां के अनेकाे युवाओ काे राेजगार का भरपूर अवसर मिलेगा. साथ ही यहां के लाेगाे काे निगम की परिवहन राेडवेज बस सेवा का लाभ भी मिलेगा. इस सड़क के निर्माण कार्य काे देखने दिनभर गांव के युवा व बुजुर्ग लोग देखने उमड़ पड़े. वही ग्रामीणों ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व सरपंच मनोज मूण्ड का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है.