पचलंगी गोपीनाथ मंदिर के पुजारी ने वृक्षारोपण कर मनाई शादी की 28 वीं सालगिरह
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित गोपीनाथजी मंदिर के पुजारी अशोक का स्वामी और उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी ने अपनी शादी की 28 वी सालगिरह को यादगार बनाने के लिए मंदिर परिसर में 5 पौधे (आंवला, नीम, पपीता, बिलपत्र ,केला ) लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया l पुजारी अशोक दास स्वामी ने बताया कि पौधा लगाने से आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण के प्रति जागृत रहेगी उसे भी पता चलेगा कि उनके माता-पिता दादा-दादी ने क्या और कब पौधा लगाया l इस दौरान स्वामी दंपति ने हर वर्ष एक पौधा लगाने का आह्वान किया पिछले वर्ष 5 पौधे लगाए गए।
मंदिर के पुजारी अशोक दास स्वामी ने अपनी शादी की सालगिरह पर वृक्षारोपण करते हुए बताया कि फिजूल का खर्चा न कर पशु पक्षियों के लिए परिंदे लगाना वृक्षारोपण करके ही अपना जन्मदिन मनाएं जिससे फिजूल के खर्चे से बचा जा सकता है l