डीग में हुआ आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर के द्वारा डीग के केएल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का बुधवार को प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा , पुष्पा उपाध्याय नीरज शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतंत्रता सेनानियो के त्याग और उनके समर्पण को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली अतीत से युवा एवं विद्यार्थीगण रूबरू होंगे। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन मे भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का स्मरण करवाते हुए अपील की कि सभी उनके पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र के विकास मे भागीदारी निभाए। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की अपील की|
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग की प्रधानाचार्य पुष्पा उपाध्याय ने युवाओ से अपील की स्वतंत्रता के सेनानियो के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासो के बारे जानकारी हासिल कर उन्हे आत्मसात करे ।
प्रोफेसर शोभा गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी हमें बहुत मुश्किल से मिली है, हमे इस आजादी को बचाए रखने के लिए देश के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करनी होगी। प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित प्रदर्शनी के महत्व पर करते हुए गांधी जी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में देवेंद्र गुप्ता नेतराम मीणा ओमप्रकाश रामेश्वर प्रसाद ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार व्यक्त किए
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान आजादी से जुडे पहलुओ पर पुश अप मौखिक देश भक्ति गीत इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विजेताओ कोअतिथियो द्धारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया| क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के नेमी चंद मीणा ने प्रदर्शनी कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान टोंक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।