विहिप कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ती गौतस्करी पर जताया रोष
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक ड़ीग के आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुई जिसमें संगठन के विस्तार और आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो पर चर्चा की गई । इस अवसर पर जयपुर प्रांत के विहीप के संगठन मंत्री राजाराम ने जिले में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि परिषद के 16 दिसम्बर को शौर्य दिवस एवं,गीता जयंती के रूप में मनाऐ जाने के दौरान पर प्रत्येक प्रखण्ड में संचलन का कार्यक्रम हो या वाहन रैली के माध्यम से संचलन निकाला जाबे। बैठक में 23 दिसम्बर को स्वामी श्रद्धानंद जी का दिवस मनाये जाने की कार्य योजना तैयार करने पर विचार करते हुए मेवात इलाके में गौ तस्करी पर रोक लगाने पर बल दिया गया।
वैठक में विहिप के विभाग मंत्री बहादुर सिंह, एवं जिला अध्यक्ष भूरी सिंह फौजदार ने कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों पर गौ तस्करों का खुले रूप से साथ देने का आरोप लगाया। विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री बिमलेश गुर्जर ने आरोप लगाया कि कामां की कांग्रेस की एक नेता का गौ तस्करों को खुला संरक्षण मिल रहा है।जिसके चलते गौ तस्कर प्रशासन के सामने से ही खुले आम पुलिस की चौकसी में गोकशी के लिए गायों को ले जा रहे है। यदि गौ रक्षा प्रमुख द्वारा गौ तस्करों की गाड़ी को पकड़ भी लिया जाता है। तो पुलिस द्वारा,गाड़ी के ड्राइवर और गो तस्करों को पकड़ने के स्थान पर भगा दिया जाता है।
बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक संदीप फौजदार,कामां प्रखंड संयोजक डॉ विनीत कुमार शर्मा,सह संयोजक रामवीर सिंह ,डीग बजरंग दल संयोजक मोहित परमार,डीग ग्रामीण गौ रक्षा प्रमुख वीर सिंह ,टुनमुन आदि कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखे।