गोल्ड हॉल मार्किंग आईडी के खिलाफ ज्वैलर्स की रही हड़ताल
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) सोने के गहनों में हाॅलमार्किंग यूनिक आईडी की अनिवार्यता के विरोध में सेामवार काे सर्राफा व्यापार संघ और स्वर्णकार समिति की ओर से हड़ताल की गई। दुकानें नहीं खुली और धरना दिया गया। इस माैके पर वक्ताओं ने कहा कि हॉल मार्किंग यूनिक आईडी को मनमाने ढंग से लागू किया गया है।
अध्यक्ष हरीशंकर गाेयल का कहना है कि कारोबारी हॉलमार्क के ताे पक्ष में हैं, लेकिन हॉल मार्किंग यूनिक आईडी अनिवार्यता काे वापस लिया जाए, क्योंकि यह व्यवहारिक नहीं है। मंत्री उदित गाेयल ने कहा कि सोमवार काे सांकेतिक हड़ताल सफल रही। बीआईएस का यह कानून अव्यावहारिक और असंभव है।