ड़ीग मंडी में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग कृषि उपज मंडी में गुरुवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का शुभारंभ किसान मान सिंह को साफा पहनाकर स्वागत करके किया गया गुरुवार को 328 कुंटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई।
कृषि उपज मंडी के प्रांगण में राजफैड द्वारा बनाए गए क्रय विक्रय समिति डीग के खरीद केंद्र प्रभारी गोपाल अंग्रे ने बताया है कि गुरुवार से ड़ीग में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रारंभ हो गई है। जिसके अंतर्गत गुरुवार को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए चार किसानों से 1975 रुपए प्रति कुंटल के समर्थन मूल्य पर 656 कट्टो में 328 कुंटल गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया की अब तक समर्थन मूल्य पर गेहूं के बेचान के लिए 400 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं।