सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त 5 दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
इन्द्रा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में हुआ आयोजन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) किशनगढ़बास कस्बे के खैरथल रोड़ पर स्थित महावर धर्मशाला में इन्द्रा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में सरपंचगण व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त आमुखीकरण 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विकास अधिकारी नँदलाल शर्मा ने बताया कि इन्द्रा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में सरपंचगण व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त आमुखीकरण 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के मुख्यातिथि एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर आए हुए जनप्रतिनिधियों व ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित किया।
जिसमें सोमवार को कार्यक्रम में आये हुए सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का पंजीकरण व परिचय कराया गया। पंचायतीराज विभाग में सरपंचों को दायित्व व कर्तव्य के बारे में जानकारी, ग्राम पंचायतों के अधिकार, 73वे संविधान संसोधन के मूल तत्व एवं पंचायतीराज का स्वरूप, प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रदत्त शक्तियां और कार्य नवीनतम स्थिति की ग्यारहवीं अनुसूची के संदर्भ में, पंचायत स्तर पर पाक्षिक बैठक, वार्ड सभा, ग्राम सभा, महिला सभा, पंचायत स्तर की स्थाई समितियों में बैठक में मिनी सचिवालय की अवधारणा बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी व उनके लाभ आमजन तक पहुँचाने में ग्राम पंचायतों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मोके पर सहायक अभियंता रामजीलाल, सहायक लेखाधिकारी राधेश्याम सेन, सहायक विकास अधिकारी पूरणमल जाटव, राकेश भारद्वाज, सहायक कृषि अधिकारी मिथलेश कुमार शर्मा, कैलाश गुर्जर, सुरेश भड़ाना, सरपँच फूलसिंह चौधरी, सरपँच संजीव कुमार सहित पंचायत समिति किशनगढ़बास के सभी सरपँच व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।