आनंदम विषय के अंतर्गत विद्यार्थी कर रहे है कपड़े के थैलों का निर्माण
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के विद्यार्थी कपड़े के थैले का प्रयोग कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहे है । महाविद्यालय के सहायक आचार्य दीपक कुमार ने बताया की इस वर्ष आनंदम विषय के अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न समाजोपयोगी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं । इसी क्रम मे आनंदम के टी ग्रुप के विद्यार्थी अनुपयोगी कपड़ो का प्रयोग करके कपड़े के थैलों का निर्माण कर रहे हैं । इस परियोजना मे विद्यार्थी लगभग 300 थैलों का निर्माण करेंगे और अपने आस-पास के क्षेत्र में इन थैलों का निशुल्क वितरण करेंगे । ये थैले जिन लोगो को दिये जायेंगे, आनंदम के विद्यार्थी उन सभी लोगो से भविष्य में प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने का संकल्प पत्र भरवायेंगे । सोमवार को ग्रुप लीडर सपना के नेतृत्व में महाविद्यालय में इस अभियान का आरंभ हुआ जिसमे देवेन्द्र मीना, रोहिताश मीना, फैजल खान, तरुण खींची, मोहित शर्मा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे ।