व्यापारियो को थाने में बंद करवाने की धमकी देकर रुपये मांगने के आरोप में पत्रकार मलिक प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) ट्रांसपोर्टर व्यवसायी को ब्लैकमेल के प्रयास में जेल भेजे गये पत्रकार अनिल मलिक की मुश्किलें थमने का नाम ही ले रही है, अब दो व्यवसायियों को थाने में बंद करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर साल में चार बार दस हजार रुपये की मांग करने के आरोप में प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया ।
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि ललित कुमार, राम चंदानी व दिलीप कुमार हेमनानी ने अनिल मलिक के खिलाफ 3 अक्टूबर को दी रिपोर्ट में बताया कि ललित कुमार की कृषि मंडी में जनरल व प्रोविजन की दुकान है । दिलीप की प्राईवेट बस स्टैंड सुभाषनगर में प्रोविजन एवं जनरल स्टोर की दुकान है । परिवादियों ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पास पिछले 6 माह से अनिल मलिक द्वारा अपनी पत्रिका में विज्ञापन के लिए दबाव डाल डाला जा रहा था ।
वो साल में चार बार दस हजार रुपये की मांग कर रहा था । मना करने पर वह परिवादियों को किसी न किसी मामले में थाने में बंद करवाने की धमकी देता रहता था। इस रिपोर्ट पर मलिक को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लिया गया ।