लोकडाउन में यादगार बन रहा है ज़िन्दगी का सफ़र

लोकडाउन में यादगार बन रहा है ज़िन्दगी का सफ़र न बैंड बजा न ही घोड़ी पर सवार हुए दूल्हे, बुजुर्ग- शादी देखकर पुरानी यादें हुईं ताजा कोरोना संक्रमित समिति कि देखरेख में हुई शादी दस लोग हुए शादी में शामिल

May 26, 2020 - 22:44
 0
लोकडाउन में यादगार बन रहा है ज़िन्दगी का सफ़र

कुम्हेर- भरतपुर

कुम्हेर। लोकडाउन में यादगार बन रहा है जिंदगी का सफर। ना बैंड बजा ना आई बरात, सादगी के साथ हुई शादी। लांकडाउन में सोशल डिस्टेंस के साथ कराई शादी। शादी में महज और कुछ लोग तथा पंडित जी शामिल हुए।
ना बैंड बाजा ना बारात कुछ लोग और पंडित जी इतने में हो गई शादी। विकास अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कुम्हेर उपखण्ड क्षेत्र के गांव नगला बघेरा में लांकडाउन ओर कोरोना संक्रमण के बचाव को देखते हुए
बेहद सादगी पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंस के साथ यह शादी संपन्न कराई गई। कस्बा कुम्हेर स्थित रविवार को देर रात घर पर ही एक छोटे से मंडप के नीचे विवाह कार्यक्रम हुआ। लड़की के पिता मानसिंह आटिया ने बताया कि बयाना स्थित नददी गांव के छैल बिहारी तथा दिनेश जाटव के साथ दोनों पुत्री रचना कुमारी और सुजाता कुमारी के साथ शादी तय हुई थी दोनों के परिवार शादी के लिए अच्छा आयोजन करना चाहते थे लेकिन मौजूद इस स्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजन संपन्न कराया गया।

इस शादी में पंडित जी सहित 10 लोग शामिल हुए। दोनों बहनों की सादगी के साथ हुई शादी। फिलहाल बड़े खर्चों से बच गए रहे आयोजक।कोरोना संक्रमण और लांकडाउन में भारी भरकम खर्च नहीं उठाना पड़ रहा है। सभी शादी बेहद सादगी पूर्ण तरीके से कराई जा रही है। सामान्य दिनों में शादी के लिए 10-15 लाख से लेकर कई गुना खर्च के साथ शादी समारोह किए जाते थे। कुछ युवाओं तथा बुजुर्गों को सादगी से शादियां पसंद आ रही हैं। कोरोना संक्रमित समिति के इंचार्ज रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि सतर्कता समिति के सदस्य के सभी सदस्यों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस तथा फेस मास्क लगाकर शादी संपन्न कराई। दोनों तरफ से शादी में सामिल हुए लोगों को पहले सैनिटाइजर कराया गया। तथा समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथों को साफ कराया गया।कोरोना संक्रमित निगरानी समिति
के सदस्य दिनेश चन्द शर्मा, गिरिराज सिंह कोली आदि की मौजूदगी रहीं थीं

कुम्हेर से नरेंद्र सिसोदिया की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................