हरियाणा से राजस्थान अवैध रूप से लाई जा रही प्रतिबंधित दवा को जुरहरा पुलिस ने जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में एक कार को भी जप्त किया है।
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) जुरहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर कार्यवाही करते हुए गुलपाड़ा निवासी सुनील कुमार तथा सतवादी निवासी वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप की दो पेटियां बरामद की है जिन्हें अवैध रूप से हरियाणा से राजस्थान को लाया जा रहा था। हरियाणा सीमा पर की गई इस कार्यवाही में औषधि नियंत्रक अधिकारी भरतपुर कपिल यादव को भी मौके पर बुलाकर दवाओं को जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के पास दवा के वितरण का कोई लाइसेंस नही मिला है। थानाधिकारी जुरहरा कमरूदीन खान ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो पेटियों में 199 सीरप कोरेक्स के बरामद किए गए है तथा उनकी कार को भी जप्त किया गया है। एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए मामले की जांच कामां थानाधिकारी हरलाल मीना कर रहे है