बड़े धूमधाम से निकाली खेडादेवत माता की कलश यात्रा
नौगावां (रामगढ,अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरता) नौगांवा कस्बे में स्थित खेडा देवतमाता मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 101 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ पूरे गाँव की परिक्रमा करते हुए निकाली गई। कस्बे के बताया कि सनातन भवन की प्रांगण में खेडा देवत माता की मूर्तियों का जयपुर से आए विद्वान पंडितों के द्वारा स्नान कराया गया और महिलाओं को विधि विधान से पूजा कर कलश धारण करवाए गए। 101 कलशों के साथ सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के द्वारा पूरे कस्बे की।परिक्रमा करते हुए निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान विभिन्न समाज के लोगो द्वारा कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा वापिस सनातन भवन पहुँची। कलश यात्रा जे दौरान गुलशन पटेल,संजय जैन, राजू सैनी,प्रहलाद सोनी,निर्मल जांगिड़,तेज सिंह चौधरीआदि मौजूद रहे।