कंचन सैनी नेशनल लेवल के लिए चयनित, राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में किया जिले का नाम रोशन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी)
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंध रखने वाली संस्था योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ जोधपुर द्वारा गत दिनों जोधपुर के स्मृति भवन में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में अलवर सहित राज्य के 27 जिलों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अलवर जिले के खैरथल कस्बे की छात्रा कंचन सैनी पुत्री हरिओम सैनी ने 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
इसी प्रतियोगिता में अलवर जिले की ही निवासी शारीरिक शिक्षका सुमन यादव ने भी 45 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि कंचन सैनी ने गत माह खैरथल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक प्राप्त करने के साथ ही शीर्षासन में भी नव कीर्तिमान स्थापित किया था। जोधपुर में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शुभम मेहता,गजेंद्र सिंह, जिगर शर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, करण सिंह गुर्जर, हितेंद्र सिंह आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।