जाम की समस्या का हुआ समाधान, मंडी यूनियन ने डोडाला जौहड पर अस्थाई मंडी लगाने का लिया सामूहिक निर्णय
प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर क़ृषि उपज मण्डी ए़ंव सब्जी मंडी पदाधिकारियों ने देखा मौका।
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे में अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर बर्डोद सब्जी मंडी में गाजर की बम्पर आवक होने, ए़ंव वाहन चालकों की मनमानी के कारण रोजाना लगने वाले जाम की गंभीर समस्या से अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जाम की समस्या समाधान के लिए बहरोड़ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में क़ृषि उपज मण्डी सचिव सुरेंद्र सैनी, बर्डोद सब्जी मंडी यूनियन के पदाधिकारियों, ए़ंव बर्डोद बीट प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य लोगों ने अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर डोडाला जौहड के समीप गौचर/चारागाह जमीन का मंगलवार देर सांय को मौका देखा। कृषि उपज मंडी, खैरथल के सचिव सुरेंद्र सैनी, सहित बर्डोद सब्जी मंडी यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि बहरोड़ एसडीएम के निर्देशानुसार हमने ज़मीन का मौका देखा है। हमने उक्त जमीन पर अस्थाई सब्जी मंडी लगाने का सामूहिक निर्णय लिया है। उक्त जमीन पर कुछ जगहो पर कड़बी, ईंधन, लगे हुए हैं। वो लोग स्वयं ही तत्काल प्रभाव से मौके से इनको हटा लेवें। अन्यथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।