कोविड-19 नियमों की पालना के लिए पर्चे चस्पा कर जनता से अपील करते हुए कारोई पुलिस कर रही नवाचार
थाना बिट क्षेत्रों के गली, मोहल्लों व चौराहों पर लगाए जा रहे कोविड नियमो की पालना के पर्चे
कारोई (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोरोना फ्रंट वारियर्स के रूप में कार्य कर रही राजस्थान पुलिस जनता को जागरूक करने के लिए नाना प्रकार के प्रयासों के तहत मुस्तैदी के साथ दिन रात अपनी सेवाएं दे रही हैं । ऐसे में जिले की कारोई पुलिस भी नवाचार करने में पीछे नहीं हैं। कारोही थाना क्षेत्र में गांव-गांव गली-गली और मुख्य चौराहों के साथ ही बीट क्षेत्रों में राजस्थान पुलिस की अपील नाम से छपे हुए पेम्पलेट (पर्चे) चस्पा कर जनता को जागरूक करने का नवाचार कर रही हैं ।
कारोई थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोविड-19 के 12 बिंदुओं से तैयार किया गया एक पर्चा जिसमें सम्बंधित बिट प्रभारी के साथ ही पुलिस थाने के नम्बर भी अंकित किये जाकर गांव के गली मोहल्ले एवं थाना क्षेत्र के बीट एरिये के मुख्य चौराहों पर पुलिस के जवानों द्वारा लगवाए जा रहे हैं । पर्चे चस्पा करवाकर सर्वसाधारण को सूचित किया जा रहा हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव करने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निम्न सावधानियों का रखना अतिआवश्यक हैं। जिसमें मास्क लगाने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने, सार्वजनिक स्थान पर ना थूकने, सामाजिक दूरी न्यूनतम 6 फीट की रखने, बिना अनुमति के विवाह ना करने, किराना व अन्य प्रतिष्ठान बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के ना खोलने, किसी भी प्रकार की कालाबाजारी पाए जाने पर थानाधिकारी एवं सक्षम अधिकारी को सूचना देने, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान नहीं करने, कोरोना से पॉजिटिव लोगों के संपर्क में नहीं आने, गांव में भीड़ भाड़ नहीं करके घर में ही रहने, किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन ना करने, और गांव में किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम व सर्दी होने पर नजदीकी चिकित्सालय पहुंच कर अपना इलाज करवाने जैसे कोविड-19 के नियम लिखे पर्चे चिपकाए जाकर नियमों की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही हैं कि वह घर में रहें सुरक्षित रहें और अपने परिवार का व अपना खुद का भी ध्यान रखें । इसके साथ ही पुलिस आमजन को आगाह भी कर रही हैं कि यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेशों एवं नियमों की अवहेलना करता पाया जाता हैं तो संबंधित बीट प्रभारी व थानाधिकारी को मोबाइल पर सूचना दें । ताकि ऐसे समाजकंटको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके । इसी तरह नवाचार करने में बागोर पुलिस भी पीछे नहीं हैं