कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन को लेकर बोले
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है l वहीं तीसरी लहर से निपटने के लिए राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड मे है l झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी स्वास्थ्य विभाग के बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए लोग पूरी तरह सतर्कता बरतें l बीसीएमओ भूपेश ने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है लोगों को कोई किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी है l हर स्तर पर बेड एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उन्होंने कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न देकर अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाएं ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके एवं समय रहते इसका अनुमान लगाया जा सके बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने कहा कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार स्कूल के बच्चो एवं स्टाफ के सैंपल लिए जा रहे भीड़ में शामिल होने से बचे मास्क ओर सैनिटाइजर का उपयोग करे साथ स्कूलों में बच्चों के मुंह पर मास्क लगवाऐ l व सैनिटाइज का विशेष ध्यान रखें l