किशोरपुरा में 3 करोड़ 80 लाख की जल जीवन मिशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण
20 लाख रुपये के होंगे विकास कार्य, किशोरपुरा गांव मेरा घर परिवार हैं - गुढा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) किशोरपुरा गांव में गुरुवार को सैनिक कल्याण होमगार्ड ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा द्वारा 3 करोड़ 80 लाख की जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा कि किशोरपुरा गांव से मेरा वर्षों से रिश्ता है। यह मेरा अपना गांव है इसके विकास के लिए मैं कोई कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने गांव व ढाणी के हर घर तक पानी पहुंचाने का वादा किया। उन्होंने जल्द ही कुंभाराम लिफ्ट योजना का कार्य पूरा होने का भरोसा दिलाया। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा ने कहा कि मंत्री गुढा ने इससे पूर्व भी बहुत सारे विकास कार्य किशोरपुरा गांव में करवाए हैं। उन्होंने कहा कि गुढा ने उदयपुरवाटी विधानसभा में ऐतिहासिक कार्य करवाए है जिनको जनता हमेशा याद करेगी। गुढा ने गांव में रघुनाथ जी मंदिर से मुस्लिम बस्ती तक सीसी सड़क बनाने ,मेघवाल समाज भवन की मरम्मत करने , गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य करवाने की घोषणा की हैं। गुढा का ग्रामीणों ने घोड़ी बाजे के साथ 51 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। सरपंच मोहनलाल सैनी युवा नेता सुदर्शन सिंह शेखावत, अजीत सिंह, जगदीश सिंह, भींवाराम मेघवाल, मदन मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, महेश सैनी श्रीराम मीणा, सांवरमल सैनी, कैप्टन चौथमल योगी , सुधीर मीणा किशोरपुरा, गोविंदा राम भोपा, पूर्व सरपंच बिमला मीणा, रवींद्र सिंह पोंख ,बजरंग लाल शर्मा, मालीराम शर्मा ,अनिल शर्मा ,सुमेर सिंह शेखावत, नरेश कुमावत, श्रीराम कुमावत ,गीगराज सैनी, सहायक कृष्ण सिंह, दीनदयाल धोलाखेड़ा,किशन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, ग्राम सहायक शक्ति सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।