खैरथल: रीट परीक्षा के लिए नि:शुल्क ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था, युवाओं ने जताया हर्ष
खैरथल (अलवर,राजस्थान) ब्राह्मण समाज तथा परशुराम धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रीट परीक्षा के लिए राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आने वाले परीक्षार्थी जिनका परीक्षा केंद्र खैरथल व उसके आसपास के क्षेत्र में है ! उन सभी के लिए रात्रि विश्राम व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था मातोर रोड स्थित श्री परशुराम भवन में की गई है !
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामसिंह शर्मा ने बताया कि समाज के कार्यकर्ताओं की तरफ से रीट की परीक्षा के लिए भी व्यवस्था की गई है ! परीक्षार्थियों की सहायता के लिए टीम बनाई गई है जिसमंथ रामसिंह शर्मा, राजेश जोशी, आकाश त्रिवेदी, अभिषेक वशिष्ठ, राधेश्याम जोशी, सुनील शर्मा, राजू शर्मा, रविंद्र शर्मा, अंकित लाटा, कमल शर्मा, आदि अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ! जो इस शिविर में आने वाले परीक्षार्थियों की रात्रि की व्यवस्था तथा परीक्षा केंद्र तब तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी ! इस दौरान आने वाले सभी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं :-
- राजेश जोशी -9829315053
- आकाश त्रिवेदी-9828262647
- अभिषेक वशिष्ठ-7023013303
- रामसिंह शर्मा-9460368820
- राधेश्याम जोशी-9636331600
- सुनील शर्मा-7742444645
- कमल शर्मा-9024708232
- रविन्द्र शर्मा- 9829220495
तथा वही राजेश जोशी ने बताया कि समाज के द्वारा पहले भी कई परीक्षाओ के लिए व्यवस्था की गई थी और आगे भी कोई परीक्षा होगी तो उसके लिए भी समाज के द्वारा व्यवस्था की जाएगी |