खोह थाना पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर इको गाड़ी से दो गायों को कराया मुक्त
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गोतस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसकी इको गाड़ी को जप्त कर दो गायों को उसके चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस ने इको गाड़ी से 10 लीटर हथकढ़ शराब जप्त की है।जबकि दो -तीन अन्य गोतस्कर भाग निकले।
खोह थानाधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की डीग की तरफ से एक इको गाड़ी आ रही है ।जिसमें गाये हो सकती हैं। जिस पर उन्होंने स्वयं मय जाप्ता के पास्ता मोड चौकी पर लोहे के कांटो के अवरोधक लगाकर नाकाबंदी शुरू करदी। इसी दौरान पुलिस को डीग की तरफ से एक ईकों गाडी आती दिखाई दी । पुलिस को देखकर तीन -चार लोग गाडी में से उतर कर भागने लगे ।जिसपर पुलिस ने तत्परता से पीछा कर एक गोतस्कर सिराजुद्दीन पुत्र हसन मोहम्मद मेंव निवासी सुल्तान पुर काटपुरी थाना पिनगंवा जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ईको गाडी के पिछले हिस्से से दो गायों को रस्सियों से निर्दयता पूर्वक बांध कर रखी हुई हालत में गो तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है ।जिन्हे पुलिस ने जडखोर गोशाला के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने गाड़ी के केबिन से एक प्लास्टिक की कट्टी में भरी हुई 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी जप्त की है।