बानसूर में किसान विरोधी बिल को लेकर किसान महापंचायत रैली कार्यक्रम हुआ आयोजित
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में किसान विरोधी बिल को लेकर किसान महापंचायत रैली कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत किसान नेता राजाराम मील सहित कई किसान नेता ने बानसूर में किसानों को संबोधित किया। इससे को इससे पूर्व राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत हरसोली में किसानों को संबोधित करने के बाद बानसूर आ रहे थे तभी ततारपुर चौराहे पर अज्ञात लोगों ने राकेश टिकैत पर हमला कर दिया तथा राकेश टिकैत की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की कमीज पर काली शाही है कि तथा काले झंडे दिखाए पुलिस की मौजूदगी में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत को घटनास्थल से बानसूर लाया गया
बानसूर आने पर राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए ततारपुर चौराहे पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि विपक्षी लोग चाहे किसानों पर कितने ही हमले करवा लें लेकिन किसानों का धरना जारी रहेगा हमले की सूचना पर नीमराना एडिशनल एसपी गुरुशरण राव , बहरोड़ डीएसपी सिंह बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह तथा क्यू आरटी टीम के जवान सहित बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वही सभा खत्म होने के बाद राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत को भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे बानसूर से ले जाया गया। संबंध में एडिशनल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि हमले की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वही किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीन काले कानूनों को तथा किसान विरोधी बिलो को वापस नहीं लेती है तो यह किसानों का आंदोलन जारी रहेगा