कठूमर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब अवैध देशी हथियार सहित दो मुलजिम गिरफ्तार

रानोता गांव में अवैध शराब का जखीरा होने की सूचना पर की गई कार्यवाही, एक देशी राईफल, पिस्टल व देशी कट्टा मय 25 कारतूस बरामद

Apr 3, 2021 - 01:42
 0
कठूमर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब अवैध देशी हथियार सहित दो मुलजिम गिरफ्तार

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर। थाना पुलिस थानाधिकारी कमल सिंह उप निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत योगेश शर्मा आरपीएस सीओ ग्रामीण अलवर के नेतृत्व में कार्य करते हुए थानाधिकारी थाना कठूमर कमलसिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम व क्यु आर टी प्रभारी जितेंद्र शर्मा व टीम द्वारा मुल्जिमान लोकेश कुमार व मुकेश कुमार के कब्जे से अवैध देशी शराब की 373 पेटियां ,8 पेटी बीयर और 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई एवं एक देशी राइफल 315 बोर ,एक देसी पिस्टल 32 बोर,एक देसी कट्टा 315 बोर,एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व तीन खाली कारतूस सहित दोनों मुल्जिमान को किया गिरफ्तार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को योगेश शर्मा आरपीएस ग्रामीण अलवर के जरिए मोबाइल बताया कि ग्राम रानोता में अवैध शराब का जखीरा होने की ईतला है।जिस पर कार्रवाई की जानी है आदि ईतला पर थानाधिकारी कमल सिंह पुलिस निरीक्षक मुताबिक ईतला के रवाना हुए तथा रात्रिकालीन मोबाइल व सिग्मा जाप्ता को जरिए मोबाइल मौके पर पहुंचने की हिदायत दी गई लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर योगेश शर्मा आरपीएस सीओ ग्रामीण अलवर मय जाब्ता मय क्युआरटी टीम इंचार्ज जितेंद्र सहायक उपनिरीक्षक मय क्युआरटी टीम के मौजा रानोता में चौराहे पर मौजूद मिले तप्श्चात मुखबिर के बताए अनुसार लोकेश जाट रानोता के मकान पर पहुंचकर मकान के अंदर लोकेश व मुकेश कुमार के कब्जे से मकान की छत पर बनी एक कोठरी से भारी मात्रा में कुल 152 पेटी देशी मदिरा सादा को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत बतौर वजह सबूत जरिए पर कब्जा पुलिस लिया गया मुल्जिमान लोकेश कुमार व मुकेश कुमार के विरुद्ध जुर्म धारा 19/54 आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर जरिए फर्द गिरफ्तार किया गया वापसी पर अभियोग संख्या 150/21 धारा उपरोक्त में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान रामवीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा किया जा रहा है कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले उक्त कार्यवाही पूर्ण कराने में सीओ ग्रामीण योगेश शर्मा आरपीएस व क्युआरटी प्रभारी जितेंद्र शर्मा उप निरीक्षक का विशेष योगदान रहा जिनके कारण इतनी भारी मात्रा में अवैध देसी व अंग्रेजी शराब तथा हथियार व कारतूस बरामद किए गए

गिरफ्तार आरोपी
  • लोकेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह जाति जाट उम्र 33 साल निवासी रानोता थाना कठूमर जिला अलवर,
  • मुकेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी रानोता थाना कठूमर जिला अलवर।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................