कोटकासिम पुलिस ने किया अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास
एक थ्रेसर तीन ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर किया जब्त
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कुछ दिनों से कोटकासिम पुलिस को क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को कम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और धीरे धीरे कई अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने क्षेत्र में आमजन के विश्वास को जीता है। प्रकरण के अनुसार मैनावस गांव निवासी भगवान पुत्र रोहिताश यादव ने कोटकासिम थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई जिसमे यह बताया कि उसका एक ट्रैक्टर व थ्रेसर जो घर के बाहर खड़े थे जिसको चोर तीन अगस्त की रात्रि चोरी कर ले गए। जो काफी खोजने पर भी नहीं मिले। पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरे थ्रेसर पर जाला एग्रिकल्चर निर्माता एवं विक्रेता कुट्टी मशीन, कल्टीवेटर, डिस्क, एरो,लेवलर ट्रॉली आदि मनोहरपुरा जयपुर लिखा हुए था।
इस पर इलाके में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन मं एक टीम गठित की गई। जिसमे साइबर सेल भिवाड़ी के हेड कांस्टेबल संदीप यादव की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल की गई। संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिस पर पुलिस ने रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर व थ्रेसर सहित अन्य स्थान से चुराई गई तीन ट्रॉली भी जब्त की है।
इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी देवेन्द्र पुत्र किशनलाल माली निवासी मालियो की ढाणी मातोर थाना खैरथल व ओमप्रकाश पुत्र सोमसिंह राजपूत ठाकरो की ढाणी बिटोली थाना ततारपुर है। इस कार्यवाही में कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत सहित राजकुमार,अशोक कुमार, धर्मेश, वीरेंद्र कुमार, मुकेश, अनिल कुमार हेड कांस्टेबल सहित साइबर सेल भिवाड़ी के हेड कांस्टेबले संदीप कुमार शामिल रहे।