कोटकासिम सरपंच महावीर आचार्य ने गोवंशो को चारा खिला व मरीजों को फल बांट अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/संजय बागड़ी) कोटकासिम सरपंच महावीर आचार्य ने अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ अनोखे अंदाज में मनाया। हर साल की तरह उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं बल्कि गोशाला में गावंशो को हरा चारा खिला कर मनाया। धार्मिक प्रवृति के सालीन स्वभाव के धनी सरपंच महावीर आचार्य ने अपने जन्म दिन के मोके पर सरकारी अस्पताल पहुंच कर मरीजों को बिस्किट एवं फलाहार भी कराया।
कोटकासिम की शान कहे जाने वाले ईमानदार और गरीबों के मशिहा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कोटकासिम सरपंच महावीर आचार्य ने अपनी पत्नी और बच्चो के प्रेम पूर्वक आग्रह पर अपने जन्मदिन पर बाजार में ठन्डे पानी की छबील भी लगाई। लोगों ने छबील पर आकर ठंडा शरबत छककर पिया। सरपंच की इस नई पहल से एक तरफ लोगो में मानवता के प्रति प्रेम जाग्रत होगा वहीं दूसरी तरफ फालतू किए जाने वाले खर्च की बजाय उस पैसे से मानव सेवा करने की प्रेरणा भी मिलेगी। इस मौके पर कोटकासिम पंचायत के पंचों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।