जगदीशपुरा व चक जोधपुरा में हुआ कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन, 640 को लगे टीके
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरिसंह राव) पापड़ा पंचायत के राजस्व गांव जगदीशपुरा व जोधपुर पंचायत के राजस्व गांव चक जोधपुरा में गुरुवार को वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया गया। जिसमें कोविशिलड के डोज लगाए गए। जगदीशपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया। टोकन देने में सरपंच संगीता यादव, ग्राम विकास अधिकारी निहालचंद, पचलंगी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने व्यवस्था संभाली। भीड नहीं होने दी लाइन में लगा कर शांति पूर्वक टीकाकरण करवाया। पचलंगी पीएचसी के प्रभारी डॉ विवेकशील मीणा ने बताया कि शिविर में 330 लोगों के डोज लगाए गए। शिविर में एसएनओ रामोवतार सिंह, शारदा देवी, ज्यौनी, डाटा ऑपरेटर मुकेश सैनी, रणजीत सैनी, ताराचंद सैनी, दीपक कुमार,एएनएम टीनोपाल, अयोध्या कुमारी, राजबाला, निशा, बनारसी, सीमा, सुशीला, प्रमिला, बबीता आदि का सहयोग रहा। इसी प्रकार चक जोधपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोनाला की ढाणी में शिविर लगाया गया। सराय पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नीरज सैनी ने बताया कि शिविर में 310 लोगों के डोज लगाए गए। सरपंच रोहिताश सैनी ने टोकन नंबर देकर व्यवस्था बनाई। शिविर में अर्जुन फार्मेसिस्ट, संदीप मीणा एमएन2, राकेश बड़ीवाल मेल नर्स सेकंड, शकुंतला एलएचएन, एएनएम वेदकोर, सोहन, सुमित्रा, निर्मला, डाटा ऑपरेटर विकास,आशा,माया आदि का सहयोग रहा।