लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में अमृत की बारिश, किसानों के चेहरे खिले, आधा दर्जन गांवों में हुई ओलावृष्टि से फसलों में हुआ नुकसान
कठूमर (अलवर) दिनेश लेखी
जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में 3 जनवरी को प्रातः अल सुबह 4:30 बजे बारिश का आना शुरू हुआ। कई जगह अच्छी बारिश तो कहीं हलकी बारिश ने किसानों के लिए खेतों में अमृत के समान पानी ने कार्य किया । जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में करीब 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि के भी समाचार प्राप्त हुए है। जहां पर फसलों मे नुकसान हुआ है। आधा दर्जन गांवों में सब्जियों में भी नुकसान हुआ है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा हुई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम रोणीजा पहाड़, गुर्जर खोहरा, शहदका, बड़ाबास, बूंटोली, चंद्रा का बास व नैनापुर के इलाक़ों में ओलावृष्टि होने की सूचना मिली है। इन सभी गांवों में से शहदका ग्राम में सर्वाधिक ओला गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है।
शहदका ग्राम पंचायत की सरपंच फातूनी साहब खां व बूंटोली ग्राम पंचायत सरपंच हमीदा नसरू खां ने बताया कि ओलावृष्टि से ग्राम शहदका, रोणीजा पहाड़, गुर्जर खोहरा में ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं अल्लाबख्श का बास, जौहरी का बास, बहादरा का बास, बूंटोली, बड़ाबास, चन्द्राकाबास, नैनापुर में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
इस विषय में लक्ष्मणगढ़ एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ उपखंड के अंतर्गत जिन गांवो में ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। राजस्व विभाग के पटवारियों को निर्देशित किया गया है जिन गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है वहां की रिपोर्ट जल्दी तैयार करे। रिपोर्ट जिलाधीश एवं सरकार को भेजी जाएगी।