दिव्यंजनो को मिलने वाली स्कूटी योजना में उम्र की बाध्यता हटाने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति मकराना की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दिव्यंजनो को मिलने वाली स्कूटी योजना में उम्र की बाध्यता हटाने का आग्रह किया गया है। समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान ने पत्र लिखकर बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा 120 कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए युवाओं को स्कूटी दी जानी है जिस पर 15 करोड़ का बजट व्यय संभावित है। इस योजना का लाभ देने के लिए विशेष योग्यजन निदेशालय ने कुछ शर्तों के साथ आवेदन मांगे हैं। चौहान के अवगत कराया कि रोजगार करने वाले दिव्यांग के लिए आयु सीमा 29 वर्ष रखी है जो कि सरासर गलत है। इस आयु सीमा की बाध्यता के कारण सैकड़ों दिव्यांग इस योजना से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आयु सीमा वाली बाध्यता को हटाया जाए ताकि इस योजना का लाभ रोजगार करने वाले दिव्यांग को भी मिल सके।