वाल्मीकि कॉलोनी में डामर रोड व नालियां बनाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त को लिखा पत्र, आखिर क्यों की जा रही अनदेखी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में पुर थाने के पास स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में आने जाने हेतु डामर रोड नहीं होने वह नालियां नहीं होने से वहां के निवासियों को कीचड़ वह अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है से परेशान लोगों ने कई बार शिकायत की पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिस पर संघर्ष सेवा समिति संगठन मंत्री वह गणेश मंडल बूथ अध्यक्ष वार्ड 1 भाजपा रतनलाल आचार्य को कॉलोनी वासियों ने अवगत कराया जिस पर आचार्य ने आयुक्त महोदय को पत्र लिखकर कहां की वाल्मीकि कॉलोनी में ज्यादातर वाल्मीकि समाज के लोग वह नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के मकान बने हुए हैं जो आमजन की सेवा करते हुए साफ सफाई बनाए रखने में अपना योगदान देते हैं लेकिन उन्हीं के मोहल्ले में नालियां व सड़क नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा रोड लाइट के पोल व लाइट लगाई हुई है वह कच्चा रोड बनाया हुआ है अतः आयुक्त महोदय को प्रार्थना पत्र लिखकर जल्द से जल्द डामर रोड व नालिया बनाने की मांग की वह एक सूचनार्थ प्रतिलिपि जिलाधीश महोदय भीलवाड़ा को भेज कर जिलाधीश महोदय से उक्त मामले में संज्ञान ले कॉलोनी में जल्द से जल्द डामर रोड वह नाली बनाने के लिए आयुक्त महोदय को आदेशित किए जाने का अनुरोध किया