जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न गंवाए- संत मोहनलाल भगत
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्वामी होतूराम दरबार साहिब के संत मोहनलाल भगत ने कहा की मनुष्य का जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न गंवाये तथा प्रभु भक्ती में जीवन को लगाकर इसे मोक्ष प्राप्ती की ओर ले जाना चाहिए। ये प्रवचन संत मोहनलाल भगत ने आनन्द नगर कोलोनी स्थित स्वामी होतूराम दरबार साहिब में रविवार को स्वामी होतूराम साहिब के वर्सी उत्सव के दौरान कोरोना गाईडलाईन के तहत आयोजित सतसंग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होने कहा की जीवन में चाहे कीतनी भी व्यस्तता हो बावजूद इसके प्रभु भक्ती के लिए समय निकालना अति आवश्यक है। इस दौरान मोठूका के संत लाल भगत, स्वामी ध्यानगिरी आश्रम से गोविन्दगिरी महाराज, वल्लभग्राम से भानु साई, अजमेर से घायल भगत, ने भी सतसंग व प्रवचनों के माध्यम से मानव सेवा का संदेश दिया। रविवार को आयोजित वर्सी उत्सव के दौरान आयोजित सतसंग प्रवचन के बाद दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण के बाद 1बजे विशाल आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्वालुओं ने मंदिर में होतुराम साहिब की प्रतिमा के साथ ही समाधियों के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। सायं 6 बजे सतसंग प्रवचन के बाद आरती कर व पल्लव पाकर वर्सी महोत्सव का समापन किया। इस दौरान चिम्मनलाल तिनानी, आतुमल बच्चानी , जगदीश भोपानी,राजू भगत, पिकू लालवानी,कालू बच्चानी, मनीष राजवानी,जीतू भगत, राहुल माखीजा,राजू लालवानी, गोरधन कटारिया,बेबी स्पेन,दौलतराम दरियानी, अर्जुनदास लीलानी,नंदलाल लीलानी,नंद भगत, श्रवण शेखवानी,दीपू चंदवानी, वासदेव ने व्यवस्थाओं को बनाये रखा।