गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही, खरसनकी में शराब की भट्टियां की नष्ट अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार
गोविन्दगढ़/अलवर/अमित खेड़ापति
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा पंचायती राज चुनावों को मध्य नजर रखते हुए लोकल एंड स्पेशल एक्ट में कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर सरिता सिंह व कार्यवाहक वृताधिकारी व्रत रामगढ़ विनोद कुमार के सुपर विजन में गोविंदगढ़ थानाधिकारी सुरेश पहाड़िया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जरिए मुखबिर मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए खरसनकी से बिदुका को ओर जाने वाले रास्ते मे बाई तरफ दो व्यक्ति देशी हथकढ की भट्टी लगाकर शराब निकाल कर बेचते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया हैगोविंदगढ़ थाना अधिकारी सुरेश पहाड़िया ने बताया कि आरोपी चरणसिंह पुत्र हजुरसिंह जाति रायसिख उम्र 40 साल निवासी खरसनकी थाना गोविन्दगढ व गोलु पुत्र फुलसिंह जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी खरसनकी थाना गोविन्दगढ को अवैध रुप से भट्टी से हथकढ शराब निकालकर बेचते पाए गए जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस जाप्ते की मदद से अवैध भट्टी व वाँस करीबन 50 लीटर को नष्ट कराया गया व आरोपियों के पास से बरामद सफेद रंग की 15 लीटर क्षमता वाली जरिकेन से करीबन 10 लीटर देशी हथकढ शराब को जप्त कर पुलिस अपने कब्जे के लिया गया। उक्त कार्यवाही में मुकदमा नंबर 271/21 धारा 16/54 आबकारी एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है