महिला बनकर की ऑनलाइन चैटिग, डेढ लाख ठगी का अरोपी कर्नाटक पुलिस को सौंपा
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मिडिया पर महिला बनकर चेटिग कर डेढ लाख की ठगी करने वाले अरोपी को कर्नाटक सीआईडी साईबर क्राइम पुलिस सोप दिया है। थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया है कि कर्नाटक सीआईडी साईबर क्राईम ब्राच मे मुकदमा नम्बर 04/2021 मे दर्ज है जिसमें पीडित ने अपनी फेस बुक आईडी मे अपना मोबाइल नम्बर डाला हुआ था। जिसमे एक व्यक्ति ने फर्जी महिला के नाम से फेसबुकआईडी से एकाउन्ट बनाकर पीडित को फ्रेन्ड रिक् वसेट भेजी जिसपर फर्जी महिला बनकर व्हाटसप से चेटिग कर विडियो क्लिप तैयार कर वायरल करने की धमकी देकर रूपये की मांग की डर कर पीडित ने बताऐ एकाउन्ट नम्बर पर 1लाख 50हजार रूपये डलवा दिऐ। एकाउन्ट डिेटेल के आधार पर तलाश करती कनार्टक पुलिस पहाडी पहुची स्थानिय पुलिस के सहयोग से मल्हाका निवासी साकिर पुत्र इब्राहीम को गिरफ्तार कर सौप दिया है।