ढही खान में दबी ड्रिल मशीन को निकालकर ले जाने की आशंका बडी, गार्ड तैनात नही
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी क्षेत्र के नांगल में शनिवार को अवैध खान संचालन के दौरान ढह गई। खनन माफियाओं के खिलाफ रिर्पोट दर्ज के बाद खान की निगरानी के लिए ना तो गार्ड तेनात ना ही पुलिस ने तत्परता दिखाई है। नागल क्रशर जॉन में खसरा नम्बर-162 में एक अवैध लीज संचालित थी। जो अचानक खनन कार्य के दौरान फिसल कर ढह गई।
जी एक्सप्रेस न्यूज ने शनिवार को नांगल में अवैध खान भरभरा कर गिरी, मजदूर व मशीन दबने की सूचना पर मचा हडकंप - शीर्षक से खबर प्रकाशित मामले को उजागर किया था। जिसमेें पुलिस ने खनिज विभाग नेजनहानि की सम्भावाना से इंनकार किया गया था। लेकिन खनन माफियाओं की ड्रिल मशीन दबने की आंशका जाहिर की थी। जिसकी निगरानी के लिए खनिज विभाग के एम.ई रामनिवास मंगल ने दो गार्ड तैनात करने के आदेश दिए थे ताकि खनन माफिया खनन सामग्री व ड्रिल मशीन निकाल कर नही ले जा सके। खनिज विभाग की ओर से खननमाफियाओ के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज करा दी गई। लेकिन दूसरे दिन भी गार्ड तैनात नही किए गए है।उधर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ जॉच का हवाल दे रही है।े क्योकि पूर्व में खनन माफिया द्वारा पुलिस व खनिज विभाग की सयुक्त कार्रवाही मे जप्त मशीनो को उनके सामने देखते देखते भागकर ले जाने के मामले चर्चित रहे है। जबकि यह खान सूनी लावारिस पडी है।
- जानकार लोगो
का कहना है रसूख के दबाब व मिलीभगत से खान मे से खनन माफिया मशीन व खनन समाग्री ले जा सकते है।क्योकि नांगल जॉन में गत माह दो खनन माफियाओ में एक लीज संचालन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।जिसमे दोनो पक्षो की ओर से थाना पहाडी मे मुकदमे दर्ज हुए। लेकिन पुलिस रसूख के दबाब मे किसी के खिलाफ कार्रवाही नही कर सकी है। अब दोनो पक्षो मे सुलहनाम हो गया है। उसके बाद अवेध खानो को (संचालन) ठेके पर उठाने का कारोबार परवान पर है। जिसके चलते यह खान मे उनके चेनल मे बताई जा रही है। अवेध खनन के कारोबार एक क्रशर मालिक से लेकर रसूखदारो के व्यक्तियो द्वारा संचालन किया जा रहा है।
वीरेन्द्र सिह फोरमेने (खनिज विभाग भरतपुर क्षेत्र नांगल जौन) का कहना है कि रिर्पोट करा दी गई है। खान पर अभी गार्ड तैनात नही किए गए है। गार्ड मिलते ही गार्ड लगा दिए जावेगे।
हरनारायाणा मीणा (थाना प्रभारी पहाडी) का कहना है कि-रिर्पोट दर्ज हुई है। पुलिस गार्ड नही लगाया है।रिर्पोट के आधार पर जॉच की जा रही है। गार्ड के मामले मे खनिज विभाग से बात करेगे।