बहरोड क्षेत्र मे बिजली फाल्ट की वजह से कई जगह गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, किसानों की मेहनत हुई राख
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ के हमींदपुर व रिवाली और नीमराना के डूमरोली में खेतों में खड़ी व खलिहानों में रखी गई गेहूॅ की फसलों में बिजली फाल्ट के चलते आग लग जाने से कास्तकारों की मेहनत पर पानी फिर गया। हमींदपुर में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से खतों में काटकर रखी गई गेहूॅ की खली में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिट्टी वा पानी की सहायता से बुझाकर आग पर काबू पाया और तेज हवा होते हुए भी आग को आगे बढ़ने से रोका। लेकिन गेहूॅ की फसल जलकर राख हो गई। अग्निशमन ने आग को ठण्डा कर दिया। गनीमत यह रही कि आग पर काबू हो जाने से अन्य फसल जलने से बच गई।
दूसरी तरफ डूमेरोली गांव के साथ लगते हुए खेतों में खड़ी व खलिहानों में रखी गई गेहूॅ की फसलों में आग लग जाने से कास्तकारों की मेहनत पर पानी फिर गया। डूमरोली में 11 हजार केवी की लाईन टूटने से खेत में खड़े गेहूं में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिट्टी पानी की सहायता से बुझाकर काबू किया। जिससे 12 बीघा गेहूं जलकर राख में तब्दील हो गए। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया था एवं हवा के रुख के आगे आम रास्ता होने के कारण आग आगे ज्यादा नहीं फैल पाई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर टैंकर दवा छिड़कने वाली मशीनों से आग पर काबू पाया। रीको एरिया सोतानाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में समय लग गया। फायर इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि जैसे ही हमारे पास सूचना मिली। हम सोतानाला से तुरंत प्रभाव से डूमरोली गांव में पहुंचे और आग लगने वाली जगह पर पानी का छिड़काव कर दिया। ताकि दोबारा से आग ना लग सके आग से खेतों में रखे प्लास्टिक पाईप भी जलकर नष्ट हो गये। ग्रामीणों ने पीड़ित कास्तकार महेन्द्र, प्रदीप, रतिराम, कृष्ण के सरकार से मुआवजा दिलवाने की मांग की है। सरपंच सुनील कुमार ने कहा कि यह सभी कास्तकार गरीब हैं और मैं सरकार से इन कास्तकारों की हर संभव मदद करने की मांग करता हूॅ। जिसके लिए सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हल्का पटवारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मैने मौका मुआयना कर लिया है। खड़ी गेहूॅ की फसल में आग लगी है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी।