पटपरीपुरा के ग्रामीण रेगिस्तान की भांति पानी के लिए तरसे, डीपबोर की मांग

Jul 12, 2020 - 00:54
 0
पटपरीपुरा के ग्रामीण रेगिस्तान की भांति पानी के लिए तरसे, डीपबोर की मांग

बयाना,भरतपुर 
बयाना (11 जुलाई) उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित गांव पटपरीपुरा में पानी के कोई इंतजाम नही होने से वहां के ग्रामीण रेगिस्तान की भांति पानी के लिए तरसने को मजबूर है। उन्हें दूसरे गांव से पानी लाकर अपना काम चलाना पडता है। गांव निवासी व आॅल इंडिया सोनिया ब्रिगेड की जिला उपाध्यक्ष रेनू राजौरा ने जिला प्रशासन व जलदाय विभाग के उच्चाधिकारीयों को पत्र लिखकर गांव में ग्रामीणों के लिए सार्वजनिक पातालतोड डीपबोर की स्थापना कराए जाने की मांग करते हुए बताया है कि यह गांव पहाडी इलाके व डांग के बीहडों में होने से विकास व नए जमाने की सुविधाओं से वंचित है। गांव में एक भी डीपबोर व हैंडपम्प नही लगा है। गांव के बाहर स्थित एक मात्र प्राचीन कुए का पानी भी सूख कर उसके तल तक पहुंच गया है जिसमें कीडे पडने से यह पानी भी किसी काम का नही रहा है। ऐसी स्थिती में ग्रामीणों को दूसरे गांवों से पानी लाकर काम चलाना पड रहा है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow