राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन हुआ सतर्क
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल):- एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद,पुलिस उपाधीक्षक सत्यप्रकाश मीणा, अधिषासी अधिकारी नरसी लाल मीणा, बाजार के मुख्य रास्तो पर बेरिकेटिंग करने को लेकर किया निरीक्षण मौजूद रहे।
- कस्बे में बेवजह टू व्हीकल व फोर व्हीकल वाहनों की रोकथाम को लेकर उठाये सख्त कदम।
- कस्बे के भीतर मुख्य रास्तो पर बेरिकेटिंग लगवाकर वाहनो पर लगाई जाएगी रोक।
- जिसमे इंदिरा सर्किल,जलेबी चोक,पीएनबी बैंक के पास, मंदिर वाली गली,हरिजन बस्ती से मोरी मोहल्ला तक,छोटी सब्जी मंडी के गेट पर,कुम्हार मोहल्ला से अस्पताल रास्ता। ,बापू बाजार शामिल है।
- 10 मई से 24 मई तक राजस्थान में पूर्ण लॉक डाउन की सरकार कर चुकी है घोषणा।
- 10 मई से कस्बे में सड़कों पर बेवजह लोगो ,वाहनो के मिलने पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाह।