विधायक बलजीत यादव ने राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंच लिया सुविधाओ का जायजा
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव आज राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचे। यहां कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेंटिलेटर, भर्ती मरीजों के लिए बेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बहरोड़ व नीमराना में वेंटिलेटर की सुविधा करवा दी गई है। बहरोड़ उप जिला अस्पताल में अत्यधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
एक करोड रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, ताकि अस्पताल में ऑक्सीजन कमी नहीं आए। उन्होंने बताया कि अलवर जिला अस्पताल से भी बड़ा बहरोड़ में lCU अस्पताल होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी ओर जयपुर के निजी अस्पतालों में लूटना नहीं पड़ेगा। वर्तमान स्थिति बहुत विकट है। ऐसे में लोगों को घर पर रहने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि वाई पाइप की शुरुआत हो चुकी है। अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए 50 बेड बनाए जा चुके हैं। मेडिकल विभाग का पूरा स्टाफ मुस्तैद है और अपनी सेवाएं दे रहा है। हम सब मिलकर ही कोरोना को मात दिला पाने में कामयाब होंगे।