कोरोना वैश्विक महामारी जैसी संकट की घड़ी में पंचायत के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत
पंचायत के लोग कर रहे हैं सरपंच जैकी की सराहना
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल पंचायत के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी की जितनी प्रशंसा की जाए शायद वह भी कम ही है l क्योंकि लोहार्गल पंचायत में विकास के कामों को गति देना ही उनकी पहली प्राथमिकता है l युवा सरपंच जैकी का विकास के काम करवाने का जज्बा व जोश देखते ही बनता है कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी लोहार्गल सरपंच जैकी ने अपनी पंचायत में गरीब असहाय लोगों की तो मदद की है साथ ही बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने में भी वे पीछे नहीं हटे l उन्होंने अपने पंचायत में भी लोक डाउन की कड़ाई से पालना करवाई l लोक डाउन के दौरान अपनी पंचायत के गरीब व असहाय लोगों की घर बैठे मदद पहुंचाने में भी सरपंच की अहम भूमिका रही l अपने निजी वाहन से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पूरे लॉकडाउन के दौरान दाना पानी की पूरी व्यवस्था भी उन्होंने करवाई l लॉकडाउन के दौरान पंचायत में जरूरतमंदों को ₹1000 के चेक भी वितरित करवाए l युवा सरपंच पूरे लोक डाउन के दौरान कुशल नेतृत्व का परिचय दिया l इस लोक डाउन के दौरान संपूर्ण कार्य में युवा सरपंच जगमोहन सिंह जैकी का विशेष योगदान रहा l लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान बताया कि पंचायत की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है मैं उनके आशीर्वाद को ब्याज सहित चुकाने में लगा हुआ हूं l उन्होंने अंत में बताया कि वह लोहार्गल ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे l
- रिपोर्ट -सुमेर सिंह राव