कृषकों को लुपिन ने प्रदान की पाॅवर व्रीडर स्प्रे मशीन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/रामचन्द सैनी) लुपिन फाउण्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने मंगलवार को वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र के प्रगतिशील एवं प्राकृतिक बागवानी करने वाले किसानों को पावर व्रीडर स्प्रे मशीन तथा फैरोमैन ट्रेेप किट प्रदान की। लुपिन के अधिशाषी निदेशक गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक बागवानी व खेती को बढ़ावा, कृषकों की आमदनी में बढ़ोतरी तथा रसायन व कीटनाशक दवा की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए लुपिन द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि मशीन व यंत्र, उन्नत किस्म के पौधे व बीज आदि मुहैया कराये जा रहें है, जिससे किसानों की आर्थिक हालत में सुधार हो और दुधारू मवेशियों व मानव स्वास्थ्य को कीटनाशक मुक्त अनाज, फल, सब्जी आदि उपलब्ध हो सकें। उन्होनंे कहा कि लुपिन ने जिले के 50 से अधिक बागवानी कृषकों को पावर व्रीडर मशीन, पावर व्रीडर स्पे्र मशीन, पौधारोपण हेतु गड्डा खोदने की मशीन, फल छेदक मक्खियों की रोकथाम के लिए फैरोमेन ट्रेप किट सहित अनेक प्रकार की आधुनिक मशीनें दी गई। साथ ही किसानों के पुत्र-पुत्रियों की शिक्षा, चिकित्सा, विवाह आदि के क्षेत्र आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होनें कहा भरतपुर जिले के वैर, भुसावर, बयाना, सेवर, कुम्हेर, भरतपुर आदि उपखण्डों में करीब 25 हजार बीघा से अधिक भूमि पर अमरूद, बेर, आंवला आदि की बागवानी है, जिसमें से वैर-भुसावर उपखण्ड में करीब 15 हजार बीघा में बागवानी लगी हुई है। उन्होनें बताया कि लुपिन ने समय-समय पर बागवानी को बढावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिलाया और देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रगतिशील किसानों के बागवानी के फार्मों का भ्रमण कराया एवं फल व सब्जी के क्रय-विक्रय वास्ते व्यापारियों से भी सम्पर्क कराया। उन्होनें बताया कि वैर उपखण्ड के गांव गोठरा, नयावास, बझेरा, वैर तथा भुसावर उपखण्ड के गांव छौंकरवाडा कलां के प्रगतिशील किसानों को पावर व्रीडर स्प्रे मशीन व फैरोमैन टेªप किट की गई। इस अवसर लुपिन के कार्यक्रम प्रबन्धक भीमसिंह, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र माहुरेे, मनोज शर्मा, राजीव गुप्ता, कौशलसिंह, शिवसिंह धाकड़, विष्णु मित्तल, रामेश्वर धाकड, मुनीम धाकड, नाहर ंिसंह आदि उपस्थित रहें।