राजपुर बड़ा गांव में पोषक माह मनाकर मातृशक्ति को किया जागरूक
सकट (अलवर, राजस्थान) ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा जागृति राजीविका सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में पोषण माह सीएलएफ सचिव संगीता देवी की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर राजीविका स्वयं सहायता समूह की बहनों एवं सीएलएफ स्टाफ के साथ कार्यशाला आयोजन कर पोषण माह मनाया इस दौरान कलस्टर मैनेजर लक्ष्मीबाई शर्मा द्वारा बताया गया यह पोषण माह मनाने का मुख्य उद्देश्य बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है, जिसका विकास, उत्पादकता, आर्थिक विकास और अंततः राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव पड़ता है व नवजात शिशु की देखभाल व मां के दूध का महत्व के बारे में महिलाओं को जानकारी दी प्रशासन गांव के संग संबंधित योजनाओं की जानकारी दी सीएलएफ कोषाध्यक्ष मिथलेश देवी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक समस्त ग्राम संगठन स्तर पर समूह स्तर पर पौधारोपण श्रमदान योगा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन कर मनाया जाएगा।इस दौरान लेखापाल मनभो, डाटा सखी संतरा, कलस्टर समन्वय संतोष,मंजू , संजीता, धोली बैंक सखी सुमन, सारदा व समस्त ग्राम संगठन पदाधिकारी व राजीविका समूह की बहने उपस्थित रही।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट