बीधोता गांव में ग्रामीणों ने बैंड बाजों के साथ रामदेव महाराज की झांकी निकाली
सकट (अलवर, राजस्थान) ग्राम पंचायत बीधोता में गुरुवार को रामदेव जी महाराज की जयंती के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों में बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच रामदेव जी महाराज की झांकी निकाली। सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि रामदेव जी महाराज की झांकी गांव के चामुंडा माता मंदिर परिसर से विधिवत बैंड बाजों की स्वर लहरियां के बीच रवाना हुई। जो गांव के प्रमुख मार्ग होते हुए गांव के बस स्टैंड स्थित रामदेव जी महाराज मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। सरपंच ने बताया कि रामदेव जी महाराज की झांकी के साथ ही भगवान श्री राधा कृष्णा जी शिव पार्वती जी व बजरंग बली महाराज की झांकी भी निकाली गई। वही बुधवार रात्रि को रामदेव जी महाराज मंदिर पर बाबा रामदेव जी का रात्रि जागरण आयोजित हुआ। जागरण में कलाकारों द्वारा रात भर भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही आयोजक कमेटी द्वारा मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष रामलाल बाबूजी, व्यवस्थापक रामेश्वर दयाल, समाजसेवी राकेश वीरपुर, राम खिलाड़ी बैरवा, कजोड़ मल बैरवा, रतन लाल बैरवा, राम सहाय बैरवा, श्रेया राम बैरवा, पूरणमल बैरवा, राम लाल बैरवा, कालूराम बैरवा अजीत कुमार, मनोहर कुमार, कपिल कुमार रमन, रामनिवास बैरवा, रमेश चंद, प्रभु दयाल वार्ड पंच, राजू हजारी लाल बैरवा, दीप चंद बैरवा, रामदयाल बैरवा, राजेश बैरवा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट