स्काउट गाइड कर रहे मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के अंतर्गत रोवर स्काउट व रेंजर गाइड द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जा रहें हैं। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रवीन्द्र कुमार तोमर के अनुसार स्काउट के नियम का एक भाग है स्काउट गाइड पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है, इसी का अनुशरण करते हुए स्काउट गाइड निरंतर पशु पक्षियों की सेवा कर रहे हैं। कोविड-19 के चलते अनुशासन पखवाड़ा एवं लॉकडाउन के चलते मूक प्राणियों के लिए दाना पानी एवं चारे की समस्या हो रही है ऐसे में स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य सभी के लिए प्ररेणा दायी है। सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी, शारदा प्रकाश गुप्ता, आशुतोष शर्मा व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड उच्छब कंवर ने स्काउट गाइड के सेवा कार्य की सराहना की।
सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि वे घर पर अथवा अपने बिल्कुल नजदीक के क्षेत्रों में ही कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एवं स्वयं को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्य करें। इस सेवा कार्य में लीडर ट्रेनर भुगाना राम, स्काउटर मुरली मनोहर मेघ, रोवर दीपक मेहरा, चंद्र शेखर, रेंजर नीतू , मधु प्रजापत, दुर्गेश कंवर, मनीषा कंवर, सलमा, साहिबा, कोमल विश्नोई सम्मिलित हैं। इस कार्य में व्याख्याता दुर्गा प्रसाद व्यास, रामनिवास किरडोलिया, नवरतन देव व अब्दुल रऊफ के द्वारा भी शानदार सहयोग किया जा रहा है।