पंडित महेश आचार्य को हिंदी कश्मीरी संगत संस्था के बैनर तले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया सम्मानित
महुआ (दौसा,राजस्थान/दिनेश सैहणा) महुआ उपखंड मुख्यालय निवासी पंडित महेश आचार्य को बुधवार को मुंबई में हिंदी कश्मीरी संगत कश्मीर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा समाज सेवा को लेकर समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
साहित्य संस्कृति भाषा अस्थि कलश के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित हिंदी कश्मीरी संगत कश्मीर संस्था द्वारा मुंबई में आयोजित सम्मान समारोह में संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर बीना बुध जी द्वारा लिखित पुस्तक केसर की क्यारी में आग की लपटें आखिर कब तक का विमोचन भी किया गया इस दौरान अलग-अलग राज्यों से आए 32 लोगों को उनके द्वारा द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवाओं को ध्यान में रखते राज्यपाल द्वारा मंच साझा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया राजस्थान से सिर्फ पंडित महेश आचार्य को ही सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है
पंडित महेश आचार्य ने बताया कि हिंदी कश्मीरी संगम संस्था द्वारा आयोजित साहित्य संस्कृति भाषा अस्थि कलश के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित अनुष्ठान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा गवर्नर हाउस में 21 जुलाई 2021 को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने सभी साहित्य संस्कृति भाषा में व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया इस दौरान मंच साझा करने का भी मौका मिला इस कार्यक्रम में राजस्थान के ब्राह्मण गौरव पंडित महेश आचार्य जी का चयन हुआ एवं उन को महाराष्ट्र सरकार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया व मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ डॉ.बीना बुद्की द्वारा रचित पुस्तक "केसर की क्यारी में आग की लपटें कब तब" पुस्तक का लोकार्पण किया गया जिसमे पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यो के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया एवं अपने अपने कार्यानुभव महामहिम जी के समक्ष प्रस्तुत किये।