सरपंच ने दस्तावेजों में दिखाई फर्जी ग्राम सभा, वार्ड पंचों ने सरपंच को सुनाई जमकर खरी खोटी
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोजित हुई ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक काफी हंगामेदार रही। मौके पर वार्ड पंचों ने सरपंच पूजा निंभोरिया पर बिना वार्ड पंचों की मौजूदगी ए़ंव अन्य पंचायत के लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी ग्राम सभा आयोजित करने का आरोप लगाते हुए सरपंच पूजा निंभोरिया को जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच मनफूल सैनी, इशान सिंह चौहान, राधेश्याम लखेरा, रामकिशन शर्मा, सहित अन्य वार्ड पंचों ने बताया कि वर्तमान सरपंच पूजा निंभोरिया ने
पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज के कार्यकाल के दौरान के रजिस्ट्रर में उनका नाम काटकर दिनांक 6/10/2020 को अपना नाम लिख कर ए़ंव ग्राम पंचायत के अन्य लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेजों में ग्राम सभा का आयोजन दिखा रखा है।
जबकि नवीन पंचायत गठन के बाद आज तक कोई भी ग्राम सभा का आयोजन हुआ ही नहीं। उन्होंने बताया कि जो वर्तमान में नवीन पंचायत की पाक्षिक बैठक में वार्ड पंचों की मौजूदगी में जो प्रस्ताव लिखे गए थे। उनकी जगह सरपंच पूजा निंभोरिया ने अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव ले रखे हैं। जिनको उन्होंने आनलाइन भी करा लिया। जिनका हमारे पास प्रमाण है। वहीं मौके पर मौजूद वार्ड पंचों ने सरकारी खेल मैदान को दुरुस्त कराने, बारिश के समय गंदे पानी की निकासी, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले पोषाहार का सही वितरण होने, के साथ साथ अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पं बब्ली शर्मा, विक्रम यादव, हवासिंह मीणा, सुभाष, संदीप, महेंद्र, सहित ग्राम के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
- छोटेलाल बर्डोदिया (सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि:- ग्राम सभा के आदेश हुए थे। कोराना काल के कारण कार्य स्थगित हो गए थे। आप कहां हो मैं मिलता हूँ।
- सुनील भारद्वाज (पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि:- दस्तावेजों में मेरा नाम कटिंग करके स्वंय का नाम लिखकर ग्राम सभा का आयोजन दिखा रखा है। जो कि गलत है।
- बलवंत सिंह यादव (तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि:- नवीन पंचायत गठन के बाद मेरे कार्यकाल के दौरान कोई ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुआ।
- ओमप्रकाश यादव (तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि:- सरकार के निर्देश पर 20-21 की कार्य योजना दिखा रखी है। मैंने बाबू से करवाया था। छोडो यार मामले को क्यो तुल दे रहे हो।
- संजय गुप्ता (वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि:- थोड़ी देर बाद बात करना, अभी बिजी हूँ।