महावीर इंटरनेशनल ने जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) महावीर इंटरनेशनल केंद्र भीलवाडा द्वारा रीजनल सेक्रेटरी मंजू पोखरना के मुख्य आतिथ्य मे शुक्रवार कोनसा राशन सामग्री के 60 किट शिवाजी नगर कच्ची बस्ती में वितरित किये गए । केंद्र का राशन सामग्री वितरण का 500 किट बाटने का लक्ष्य था जिसके तहत अभी तक 318 किट वितरित किये जा चुके हैं।
अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि संस्था द्वारा असहाय और जरूरतमंद लोगों को इस वैश्विक महामारी के दौरान खाने की किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े इस हेतु संस्था द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।
संस्था के रीजनल सचिव मंजू पोखरना ने सभी आमजन से अपील की की प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करे व सभी से पालना करवाये । इस कार्यक्रम में वीर हेमंत आंचलिया, अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता, शांति लाल कांकरिया उपस्थित थे । केंद्र के सचिव पारस मल पीपाड़ा ने राशन सामग्री में सहयोगकर्ता का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी केंद्र का लगातार सहयोग करते रहने का आग्रह किया ।