महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आज भीलवाडा में युवा प्रताप केंद्र द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन में किया गया एवं 41 यूनिट रक्त इक्कठा करते हुए दान दाताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस सेवा सप्ताह उत्सव के रूप में मनाया । रक्त संकलन में अरिहंत हॉस्पिटल की टीम का बहुमुल्य योगदान रहा।
आज इस रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि अशोक जी कोठारी ने इस युवा केंद्र के युवाओ के नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओ द्वारा आयोजित इस जनसेवी रक्तदान शिविर पर मुझे गर्व है ऐसे युवाओ के होते कभी कोई व्यक्ति पीड़ित नहीं रह सकता!
आज इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव रीजन तीन की मंजू पोखरना, अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता, जोन सचिव अर्चना सोनी ने रक्तदाताओं को रक्तवीर सम्मान पत्र प्रदान किया और सभी का आभार व्यक्त किया कि आज कोरोना के इस विकराल समय मे रक्त की कितनी आवश्यकता है और ऐसे समय मे केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर की व्यवस्था का जिम्मा प्रशांत शाह, आशीष चौधरी, अरीन खमेसरा के नेतृत्व में किया गया । महावीर इंटनेशनल युवा प्रताप केंद्र के सचिव मुकेश मेडतवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा और मंडल की अध्यक्षा मीना बाबेल, मंत्री रेणु चोरडिया ने अपने मंडल की बहिनों के साथ कार्यक्रम में अपनी सेवाए प्रदान की । आज के कार्यक्रम में विधायक विठल शंकर अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, काँग्रेस महिला अध्यक्ष रेखा हिरण, पार्षद मधु शर्मा, पार्षद किशोर सोनी, शहर परियोजना अधिकारी अमृत लाल खटीक, पार्षद अज़हर खान, सुनीता कटारिया ने आकर रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया । आज के इस शिविर के सफल आयोजन में अरिहंत नोलखा, राहुल बाफना, रोहित बाफना, पारस हिरण, विवेक पाराशर, आनंद राज सिंघवी, आदित्य बाफना, नीलेश कांठेड़, देवेंद्र द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा ।
केंद्र के अध्यक्ष अमित मेहता ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, कार्यकर्ताओ और रक्तवीरो का धन्यवाद ज्ञापित करते आभार व्यक्त किया ।