भीलवाड़ा भारतीय सिंधु सभा ने मनाया सिंधु स्मृति दिवस
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) पूज्य झूलेलाल मन्दिर सिंधु नगर में 14अगस्त सिन्धु स्मृति दिवस का आयोजन किया गया भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री हरीश मानवानी ने बताया समाज की पूर्वजों द्वारा बताया गया की महात्मा गांधी 1946 की एक सभा में महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस के साथ रहकर कहा में अपने शरीर के टुकड़े कर सकता हूं पर भारत देश के नहीं, फिर क्या हुआ अचानक एकदम जाति के आधार पर भारत देश के टुकड़े किए गये, उस दौरान 13अगस्त 1947 में जो पहली ट्रैन अमृतसर पहुंची उस ट्रेन में एक व्यक्ति जीवित नहीं बचा अपनों के खोने का दर्द है,मानवानी ने बताया जब भारत देश को जाति के आधार पर 14अगस्त1947 को भारत देश का विभाजन किया गया,जिसमें सिंध प्रांत को पाकिस्तान में ले लिया गया,
- 14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस है हमारे लिए
उसमें सिन्धी समाज ने हिन्दू धर्म को श्रेष्ठतम मानते हुए अपनी जमीन जायदाद और सिन्धु प्रांत को छोड़कर दर-दर की ठोकरें खाई, जिस प्रकार भारत के दो टुकड़े किए उस विभाजन में सिन्धी समाज सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा। फिर नये भारत देश का निर्माण किया गया, विभाजन उसी दर्द और अपने सिंध प्रांत की याद में 14 अगस्त को सिंधु स्मृति दिवस पूरे भारत देश में भारतीय सिंधु सभा की तरफ से 14अगस्त को सिंधु स्मृति दिवस मनाया जाता है, शनिवार को सिंधु स्मृति दिवस अखंड भारत माता की मूर्ति पर दीप जलाकर, ऑनलाइन आवेदन किये उसमें तीन अच्छी प्रस्तुति आवेदन को स्टेज़ द्वारा बच्चों सिन्धी लोकगीत गाकर सिंध प्रांत को याद किया, व सभी बच्चों को पुरस्कार दिए किये गए ,इस दौरान चंदन शर्मा को शॉल ओढ़ाकरसम्मानित किया गया अतिथी सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष रमेश सबनानी,भारतीय सिन्धू सभा के जिला अध्यक्ष तुलसी दास नथरानी,संभाग प्रभारी विरुमल पुरसानी, राष्ट्रीय सदस्य भगवान नथरानी, प्रवक्ता किशोर लखवानी,गुलाब मीरचंदानी, जग जितेंद्र सिंह संघ संयोजक, जितेंद्र मोटवानी, राजेश माखिजा, ईश्वर कोडवानी,डालूमल सोनी,रतन चंदवानी, सुरेश लोगवानी, पार्षद इन्दू बंसल राजकुमार गुरनानी, दिपेश दत्ता, गोपाल माखिजा, आशीष चंदवानी, परमानंद गुरनानी, परमानंद तनवानी, राजकुमार दरयानी,दौलतराम सामतानी, राजकुमार खुशलानी, प्रकाश सामतानी, धर्मेन्द्र देवानी,चिमन इसरानी, राजकुमार टहलयानी,ए.के. लोहानी,कविता लोहानी,कशीश शर्मा, घनश्याम श्यामनानी,मोहन आसनानी,सतीश चंदवानी इत्यादि समाज सेवी मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन ओम गुलाबवानी ने किया।